IND vs ENG

IND vs ENG

IND vs ENG: बेईमानी कर यशस्वी जायसवाल को आउट करना चाहते थे अंग्रेज, लेकिन ऐसे पकड़ी गई चोरी

Share this news :

IND vs ENG: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फार्म में हैं. ऐसे में वे एक बार फिर रन बरसा रहे हैं. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक (नाबाद 50 रन) बना लिया है और अभी पिच पर जमे हुए हैं. इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने पांच चौके और एक छक्का जमाया है.

यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 89 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. रजत पाटीदार 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 32 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के साथ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में यशस्वी ने दो दमदार दोहरे शतक जमा चुके हैं. और इस पारी से पहले तक 109 के औसत से 545 रन बना चुके हैं.

जायसवाल का विकेट लेने के लिए की बेईमानी

हालांकि भारत की पहली पारी में इंग्लिश टीम ने फर्जी अपील कर यशस्वी जायसवाल का विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. दरअसल, हुआ यूं कि मैच के दूसरे दिन 20वें ओवर में ओली रॉबिन्सन गेंदबाजी कर रहे थे. ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी आखिरी बॉल को यशस्वी पुश करना चाहते थे, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल पीछे चली गई.

जश्न मनाने लगे अंग्रेज

जिसे विकेटकीपर बेन फोक्स ने सामने की तरह डाइव लगाते हुए लपकने की पूरी कोशिश की. गेंदबाज पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और पूरी टीम जश्न मनाने लगी. टीवी रिप्ले देखने के बावजूद अंग्रेज खुशी मनाने में मग्न थे, जबकि साफ पता चल चुका था कि गेंद अच्छे से विकेटकीपर तक कैरी नहीं हुई थी और दस्तानों में समाने से पहले ही टप्पा खा चुकी थी. इस तरह अंपायर्स ने तुरंत दूध का दूध पानी का पानी करते हुए यशस्वी जायसवाल को नॉट आउट करार दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *